बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हंगामा: बिलासपुर में बिजली दफ्तर का घेराव, चीफ इंजीनियर को सौंपा बड़ा ताला
तीन घंटे तक चला प्रदर्शन, पुलिस से झड़प के बाद दफ्तर की दीवार फांदकर अंदर पहुंचे कार्यकर्ता; ‘बिजली बिल हाफ योजना’ दोबारा लागू करने की मांग
बिलासपुर में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। तिफरा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में कांग्रेसजनों ने घेराव कर नारेबाजी की और मुख्य अभियंता को एक प्रतीकात्मक बड़ा ताला सौंपा। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। करीब तीन घंटे तक चले इस हंगामे से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
बिलासपुर। बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को जिला शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिफरा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने तीन गेट पार कर मुख्य अभियंता कार्यालय के प्रशासनिक भवन तक पहुंचकर धरना दिया। इस बीच, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कांग्रेसजनों से झड़प हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य अभियंता अम्बष्ट को एक बड़ा प्रतीकात्मक ताला सौंपते हुए कहा कि जब तक जनता को राहत नहीं मिलेगी, विभाग के दरवाजे जनता के लिए ‘बंद’ रहेंगे। इस दौरान बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ और ‘भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए।
करीब तीन घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। पहले कार्यकर्ताओं ने गेट पर धरना दिया, फिर पुलिस को चकमा देकर दफ्तर की दीवारें और गेट फांदकर अंदर घुस गए। वहां मुख्य अभियंता के कक्ष के सामने उन्होंने नारेबाजी करते हुए बिजली बिलों में बढ़ोतरी का विरोध जताया।
कांग्रेस नेताओं विजय केशरवानी और विजय पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद उपभोक्ताओं को कई गुना अधिक बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल की ‘400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना’ को फिर से लागू करने की मांग की।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, प्रमोद नायक, शेख नजीरुद्दीन, लक्ष्मीकांत साहू, विनोद साहू, जावेद मेमन, समीर अहमद, राकेश शर्मा, राजेंद्र साहू और गीतांजलि कौशिक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
suntimes 