बिलासपुर में गैंगवार, युवक का मर्डर:8-10 लड़कों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडे और चाकू से किया हमला, घायल युवक की अस्पताल में मौत

बिलासपुर में गैंगवार, युवक का मर्डर:8-10 लड़कों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडे और चाकू से किया हमला, घायल युवक की अस्पताल में मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर से दिनदहाड़े गैंगवार हो गया। मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए 8-10 लड़कों ने मिलकर एक युवक पर लाठी-डंडे और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे खून से लथपथ होकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि चुचुहियापारा के गणेश नगर निवासी मोनू उर्फ पवन सोनी पिता सुरेश सोनी (26) मंगलवार की शाम अपने घर से बाहर घूमने निकला था। शाम करीब 6.30 बजे वह गणेश चौक में खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के 8-10 लड़के आए और गाली देते हुए अचानक मोनू को घेर लिया। फिर लाठी-डंडे से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान युवकों ने उसे चाकू भी घोंप दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया।

अस्पताल में तोड़ दिया दम
इस हमले के बाद बदमाश लड़के उसे छोड़कर भाग निकले। वहीं, मोनू खून से लथपथ घायल होकर पड़ा रहा। लोगों ने घटना की जानकारी उसके परिजन और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची, इससे पहले ही युवक को परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई।

TI बोले-हमलावरों की तलाश जारी
TI पौरुष पुर्रे ने बताया कि हमले की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ हमलावर युवकों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। गैंगवार की स्पष्ट वजह साफ नहीं हो पाई है। मरने वाला युवक एक माह पहले ही जेल से छूटा था। पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।