ब्रेकिंग : जमीन के सौदे में छल! किसान की आत्महत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

  • तीन दलालों ने 35 लाख की जमीन खरीदी का किया था झांसा
  • पैसा न मिलने और प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने लगाई थी फांसी
  • जामुल पुलिस की सक्रियता से मुख्य आरोपी प्रदीप यादव गिरफ्तार


 ग्राम ढौर निवासी किसान जुगल किशोर बंजारे की आत्महत्या के पीछे की परतें पुलिस जांच में खुलती जा रही हैं। जमीन बिक्री के नाम पर प्रताड़ित किए जाने की पीड़ा ने एक किसान की जान ले ली। अब इस मामले में जामुल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

 भिलाई। ग्राम ढौर निवासी किसान जुगल किशोर बंजारे ने वर्ष 2021 में अपनी पैतृक भूमि को आर्थिक तंगी और इलाज की जरूरत के चलते बेचने का निर्णय लिया था। उसने यह सौदा जमीन दलाल प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव और राहुल सिन्हा से किया था। 35 लाख रुपये में तय हुए इस सौदे में दलालों ने केवल आंशिक राशि दी और रजिस्ट्री कराने में लगातार टालमटोल करते रहे।

इकरारनामा होने के बावजूद बार-बार टालमटोल और पैसे न मिलने से परेशान होकर जुगल किशोर ने वर्ष 2024 में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें तीनों दलालों के नाम लिखे गए थे।

मर्ग जांच के बाद सुसाइड नोट का परीक्षण कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद जामुल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 648/2025 दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे 31 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफुज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, दीपक सिंह, राधे यादव, प्रदीप सिंह और तिरथ बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।