भारतीय जनता पार्टी का नगर पंचायत भिंभौरी के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नामांकन रैली भव्य रूप से आयोजन

भारतीय जनता पार्टी का नगर पंचायत भिंभौरी के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु नामांकन रैली भव्य रूप से आयोजन

नगर पंचायत भिंभौरी के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के प्रत्याशी संदीप परगनिहा एवं अन्य भाजपा के पार्षद प्रत्याशीयों ने भव्य रैली निकालकर नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु  भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की अगुवाई में नामांकन पत्र भरा।

संदीप परगनिहा

 नामांकन पत्र रैली मे नागरिकों में बहुत ही उत्साह था साथ में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी एवं पूर्व विधायक श्री अवधेश चंदेल जी श्री पोषण वर्मा जी रवि शंकर आडिल, मंडलअध्यक्ष श्री यशवंत वर्मा जी चुनाव प्रभारी उत्तम देवांगन जी भी रैली में उपस्थित थे।रैली का शुभारंभ भाजपा पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के साथ हुआ और विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुआ नामांकन रैली में चंद्रशेखर परगनिहा प्रदीप परगनिहा ,अभीजित परगनिहा,श्याम वर्मा ,मेहत्तर साहू,सत्यनारायण तिवारी, सालिक राम साहू राजू साहू, लेखराम साहू ,हिमांचल साहू श्याम लाल साहू एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।