भाजपा-कांग्रेस की नामांकन रैली आज, रायपुर में मंत्री-सांसद होंगे शामिल, 70 वार्ड के पार्षद भी एक साथ पहुंचेंगे कलेक्टर ऑफिस

भाजपा-कांग्रेस की नामांकन रैली आज, रायपुर में मंत्री-सांसद होंगे शामिल, 70 वार्ड के पार्षद भी एक साथ पहुंचेंगे कलेक्टर ऑफिस

रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की नामांकन रैली होने जा रही है। राजधानी में सांसद-मंत्री रैली में शामिल होंगे। प्रदेश दूसरे शहरों में भी भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता रैलियों में शामिल होंगे। शहरों में अपनी सरकार बनाने दोनों ही दल पूरी ताकत झोंकने जा रहे हैं। रायपुर में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार मीनल चौबे और 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी एक साथ नामांकन देने जाएंगे। भाजपा ने इसके लिए दोपहर 12 बजे का वक्त तय किया है। कांग्रेस के नेता भी भी शाम तक इसी तरह ताकत दिखाते हुए नामांकन करने पहुंचेंगे।

ये आपा-धापी इस वजह से है क्योंकि मंगलवार 28 जनवरी को नामांकन करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद नाम वापस 31 जनवरी तक लिए जा सकते हैं। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना उसी निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन के लिए भी 31 जनवरी की तारीख तय है। निकाय चुनाव के भाजपा जनता से सुझाव मांग रही है। कांग्रेस के नेताओं की टीम इसे तैयार करने में जुटी है। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र जारी हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे।

निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है। 3 चरण में 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। 24 फरवरी तक आचार संहिता लागू रहेगी।