"भिलाई के तलपुरी बी ब्लॉक में लगी आग पर फायर टीम ने बहादुरी से पाया काबू"
"फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला, समय रहते आग पर पाया गया नियंत्रण"

भिलाई के तलपुरी बी ब्लॉक स्थित एक आवास में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दुर्ग अग्निशमन सेवा की टीम ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर नियंत्रण पाया और आस-पास के घरों को सुरक्षित रखा। आगजनी की इस घटना में समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
भिलाई। भिलाई नगर थाना क्षेत्र के तलपुरी बी ब्लॉक स्थित संजय बहादुर के आवास में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, लेकिन अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत रवाना हुई और आग की लपटों के बीच बहादुरी से घर के अंदर घुसकर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने के लिए एक दमकल वाहन का पानी उपयोग किया गया और आस-पास के घरों को सुरक्षित रखने में टीम सफल रही।
फायर टीम की सूझबूझ और बहादुरी
इस पूरे ऑपरेशन में दल प्रभारी घनश्याम यादव तथा फायरमैन रामनाथ कुर्रे, टिकेन्द्र कुमार, धनऊ और संतोष की टीम ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए समय पर आग पर काबू पाया। किसी भी तरह की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई, जो कि टीम की कार्यकुशलता का परिणाम है।
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात
आग लगने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही वास्तविक कारण सामने आने की उम्मीद है।