भिलाई के सेक्टर-7 रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चला बड़ा अवैध बिजली कनेक्शन हटाओ अभियान, 400 कनेक्शन कटे

सम्पदा न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल की मौजूदगी में नगर सेवाएं और प्रवर्तन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, दो हजार मीटर तार जब्त

भिलाई के सेक्टर-7 रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चला बड़ा अवैध बिजली कनेक्शन हटाओ अभियान, 400 कनेक्शन कटे

भिलाई इस्पात संयंत्र की नगर सेवाएं, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग और प्रवर्तन शाखा ने पुलिस बल की मौजूदगी में भिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित रेलवे स्टेशन के पास की अवैध बस्ती में अवैध बिजली कनेक्शन हटाने की बड़ी कार्रवाई की। माननीय सम्पदा न्यायालय के आदेशानुसार हुई इस कार्रवाई में करीब 400 अवैध कनेक्शन तीन मुख्य बिजली लाइनों से काटे गए।

 
भिलाई. सम्पदा न्यायालय के आदेश क्रमांक 407 के तहत भिलाई नगर के सेक्टर-7, रेलवे स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित बस्ती में बड़े पैमाने पर अवैध बिजली कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं, प्रवर्तन विभाग और टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने कोतवाली पुलिस, महिला पुलिस बल और निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ मिलकर सहभागिता की।

कार्रवाई के दौरान करीब 400 अवैध कनेक्शन काटे गए और लगभग 2000 मीटर तार जब्त किया गया। अवैध बस्ती के लोगों द्वारा विरोध करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की गई, लेकिन टीआई श्री प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में रखा।

जानकारी के अनुसार, अवैध कनेक्शन तीन अलग-अलग मैन लाइनों से जोड़े गए थे, जिनमें कई अत्यंत खतरनाक तरीके से रोड क्रॉस कर बिजली आपूर्ति ली जा रही थी। यह न केवल विद्युत सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन था, बल्कि राहगीरों और बस्तीवासियों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका था। तारों के गिरने की स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।

सूत्रों के अनुसार, कुछ माफियाओं द्वारा इन कनेक्शनों के बदले अवैध वसूली भी की जा रही थी। अब इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और विद्युत चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं। आज की इस संयुक्त कार्रवाई में कुल 80 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम शामिल रही, जिसमें महिला पुलिस, महिला गार्ड्स और पीएचडी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।