गंगा पैडी प्रोसेस में लगी आग पर दमकल की तेज कार्रवाई, बड़ी अनहोनी को टाला
अग्निशमन दल ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, जे.के. लक्ष्मी सीमेंट की टीम ने भी दिया सहयोग
दुर्ग जिले के गंगा पैडी प्रोसेस राइस मिल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अग्निशमन दल ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और बड़ी घटना को टाल दिया। इस अभियान में दमकल टीमों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए आस-पास के क्षेत्रों को सुरक्षित रखा।
दुर्ग. गंगा पैडी प्रोसेस राइस मिल, दुर्ग में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय, दुर्ग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं। मौके पर पहुँची टीमों ने लगभग छह घंटे की कठिन मशक्कत और चार से छह दमकल गाड़ियों के पानी से आग पर नियंत्रण पाया।
घटनास्थल पर धुएं की घनी परतों के कारण आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टीम ने बहादुरी के साथ आग को फैलने से रोका। इस ऑपरेशन में जे.के. लक्ष्मी सीमेंट की अग्निशमन टीम ने भी सहायता प्रदान की, जिससे आग पर काबू पाने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हुई।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन प्रभारी शरद मेश्राम तथा उनकी टीम—नागेश मार्कण्डेय, धर्मेंद्र बंजारे, डीवहार और शारदा प्रसाद—ने समय पर पहुँचकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।