समोसे बेच रहे युवक पर हैवानियत की हद — बदमाशों ने उड़ेला खौलता तेल, दो भाई गंभीर रूप से झुलसे
दुर्ग के कैंप-2 इलाके में देर रात शराबी बदमाशों ने दुकान पर गाली-गलौज कर समोसे मांगे, विरोध करने पर गर्म तेल डालकर किया हमला, आरोपी फरार

दुर्ग जिले के भिलाई कैंप-2 से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहाँ देर रात समोसे की दुकान पर काम कर रहे युवक पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। प्रकाश नामक युवक रोज़ की तरह अपनी दुकान पर समोसे तल रहा था, तभी दो युवक वहाँ पहुँचे। पहले तो उन्होंने गाली-गलौज की, फिर जबरन समोसे लेकर वहीं बैठकर शराब पीने लगे।
इस दुर्व्यवहार का विरोध करने पर प्रकाश के भाई दीपक से दोनों बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। दीपक ने तुरंत अपने बड़े भाई प्रकाश को मौके पर बुलाया। दोनों भाइयों ने शांति से समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाशों ने मिलकर दुकान में रखी कढ़ाई से खौलता तेल उठाकर प्रकाश और दीपक पर उड़ेल दिया।
इस वीभत्स हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। छावनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।