भारत की पहली 'सर्टिफाइड इमेज मास्टर' बनीं भोपाल की सोनिया दुबे दीवान, रचा इतिहास
इंटरनेशनल इमेज मैनेजमेंट सम्मेलन में मिला वैश्विक सम्मान, विश्व के सिर्फ 21 विशेषज्ञों में शामिल; देश की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

भोपाल की बेटी सोनिया दुबे दीवान ने इमेज मैनेजमेंट की दुनिया में भारत को गौरवान्वित करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित इमेज कंसल्टिंग संस्था AICI द्वारा ‘सर्टिफाइड इमेज मास्टर’ की उपाधि से नवाज़ा गया है—जो विश्वस्तर पर पेशेवर उत्कृष्टता की पहचान मानी जाती है।
भोपाल। भोपाल की मूल निवासी और इंडियन स्कूल ऑफ इमेज मैनेजमेंट, मुंबई की CEO सोनिया दुबे दीवान को फिलीपींस में आयोजित एसोसिएशन ऑफ इमेज कंसल्टेंट्स इंटरनेशनल (AICI) के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘सर्टिफाइड इमेज मास्टर (CIM)’ की उपाधि प्रदान की गई। यह इमेज कंसल्टिंग के क्षेत्र में मिलने वाली सबसे उच्च और विशिष्ट वैश्विक मान्यता है।
इस उपाधि को प्राप्त करने की प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण होती है, जिसमें न केवल वर्षों का अनुभव, उत्कृष्टता और नैतिक पेशेवर कार्यशैली की आवश्यकता होती है, बल्कि समाज और ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव भी एक प्रमुख मापदंड होता है। सोनिया यह सम्मान प्राप्त करने वाली भारत की पहली और अब तक की एकमात्र इमेज मास्टर हैं। पूरी दुनिया में यह उपलब्धि अब तक सिर्फ 21 लोगों को मिली है।
प्रो. संजय द्विवेदी, भारतीय जन संचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक ने सोनिया को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा,
“यह गौरव का क्षण सिर्फ भोपाल के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। सोनिया की यह सफलता विशेषकर छोटे शहरों की लड़कियों के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि,
“इमेज मैनेजमेंट के माध्यम से हम न केवल व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा दे सकते हैं, बल्कि एक संवेदनशील, सकारात्मक और प्रभावी समाज के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं।”
सोनिया दुबे दीवान की यह सफलता यह सिद्ध करती है कि समर्पण, धैर्य और निरंतर प्रयास से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है—चाहे शुरुआत किसी छोटे शहर से ही क्यों न हो।