आरोग्यम हॉस्पिटल में नर्सों को मिला सम्मान, संवेदना और सेवा के प्रति समर्पण को सलाम

अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे पर भावनात्मक आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह में झलका सेवा भाव का जश्न

आरोग्यम हॉस्पिटल में नर्सों को मिला सम्मान, संवेदना और सेवा के प्रति समर्पण को सलाम

दुर्ग के आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे एक ऐसे उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें मानवता की निस्वार्थ सेवा, ममता और करुणा को सच्चा सम्मान मिला। इस अवसर पर अस्पताल ने अपने नर्सिंग स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दिल से नमन किया।

दुर्ग। आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज डे का आयोजन अत्यंत गरिमामयी और भावनात्मक माहौल में संपन्न हुआ। यह दिन उन नर्सों को समर्पित रहा जो हर दिन अपने स्नेह, समर्पण और सेवा से मरीजों को नई ऊर्जा देती हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसपी हॉस्पिटल सेक्टर-9 की पूर्व नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट श्रीमती लेखा प्रकाश और श्रीमती खेमि एन. सोनटके की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। साथ ही अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक—डॉ. दारुका, डॉ. आकाश बक्शी, डॉ. साहू, डॉ. मंडल, डॉ. जीवनलाल—और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट बेला एस. डेनियल, सुमीत घोषाल की गरिमामयी सहभागिता ने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाया।

प्रबंध निदेशक श्रीमती कविता केजरीवाल दारुका ने अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा,
"नर्सें चिकित्सा प्रणाली की रीढ़ हैं। वे केवल दवाएं नहीं देतीं, बल्कि हर स्पर्श में स्नेह और हर मुस्कान में उम्मीद बांटती हैं।"

कार्यक्रम का सुंदर संचालन डाइटिशियन ऋचा जैन और ललिता ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गीतों, नृत्यों और नाटकों ने माहौल को उल्लास से भर दिया और पूरे आयोजन को एक जश्न का रूप दे दिया।

यह आयोजन केवल एक तारीख को चिह्नित करने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह उन हर एक नर्स के लिए धन्यवाद का प्रतीक था, जो निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में तत्पर हैं।

आरोग्यम परिवार का यह संदेश स्पष्ट था:
“आपके स्पर्श से ही जीवन में राहत है, आपके बिना चिकित्सा अधूरी है।”