भिलाई सेक्टर-9 चौक पर फहराया गया शहर का सबसे बड़ा भगवा ध्वज

हनुमान चालीसा और महाआरती के साथ हुआ ध्वजारोहण, श्रीरामजन्मोत्सव समिति ने नवरात्रि पर फिर बदला ध्वज

भिलाई के सेक्टर-9 चौक पर शुक्रवार को धार्मिक उत्साह और भक्ति के माहौल में शहर का सबसे बड़ा भगवा ध्वज फहराया गया। हनुमान चालीसा और महाआरती के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीरामजन्मोत्सव समिति ने रामनवमी पर फहराए गए ध्वज की जगह नया भव्य ध्वज स्थापित किया।

भिलाई.  भिलाई के सेक्टर-9 चौक में शुक्रवार को ऐतिहासिक माहौल देखने को मिला, जब सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शहर का सबसे बड़ा भगवा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ और महाआरती से हुई। इसके बाद श्रीरामजन्मोत्सव समिति ने पूजन और आस्था के साथ नए भगवा ध्वज का आरोहण किया।

समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि भगवा ध्वज त्याग, शौर्य और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। समिति ने नवरात्रि और रामनवमी पर साल में दो बार ध्वज फहराने का संकल्प लिया है। इसी परंपरा के तहत इस बार पुराने ध्वज को बदलकर नया भव्य ध्वज लगाया गया है।

इस अवसर पर भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, पश्चिम मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा शामिल हुए। पूरा चौक भगवा ध्वजों और जयघोष से गूंज उठा।