मंत्री संग मीनल का डांस..CM बोले-निकायों को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया

रायपुर (ए)। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में कब्जा जमाया है। रिजल्ट के बाद बीजेपी-कांग्रेस में वार पलटवार जारी है। बीजेपी ने कार्टून जारी कर कांग्रेस नेताओं को घेरा। एजाज ढेबर को रोते और जनता से मार खाते दिखाया। भूपेश बघेल को घर का भेदी लंका ढाए बताया है। इसके साथ ही कुनकुरी और पाटन में चुनाव पर तनातनी दिखी।
भूपेश बघेल ने कहा कि CM साय के क्षेत्र में भाजपा की हार उनके कथित 'सुशासन' की हार है। बैज ने EVM पर सवाल उठाए हैं। वहीं CM साय ने कहा कि कांग्रेस ने निकायों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। इसके अलावा रिजल्ट के बाद डिप्टी CM साव लोरमी में डांस करते दिखे। रायपुर में महापौर मीनल चौबे मंत्री रामविचार नेताम के साथ डांस करती दिखी। वहीं धमतरी में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मनीषा पटेल ने हार के बावजूद जीत जैसा जश्न मनाया। इसके अलावा राजनांदगांव में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने भाजपा पार्षद की जीत पर आरती उतारी और तिलक लगाया।