मतदान से संबंधित सामग्रियों को व्यवस्थित करने हेतु लगायी गई अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी

दुर्ग. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान दलों को प्रदाय किये जाने वाले सामग्रियों को व्यवस्थित रूप से जमाये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री महेश सिंह राजपूत को नोडल अधिकरी एवं जिला पंजीयक श्रीमती पुष्पलता ध्रुर्वे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पंजीयक लिपिक श्री आशुतोष अग्रवाल, भृत्य श्री पुरेन्द्रदास मानिकपुरी, उच्च श्रेण्ी पंजीयक लिपिक श्रीमती डिम्पल सिन्हा, भृत्य श्री सुरेन्द्र कुमार बंसोड़, राजस्व निरीक्षक श्रीमती सुनिति निषाद, भृत्य राजेश देवांगन, पटवारी श्री रवि प्रकाश देवांगन, भृत्य श्री निर्भय राम साहू, पटवारी श्री हीरादास डहरे, भृत्य शीतला बया, पटवारी सुश्री किरण चन्द्राकर, भृत्य भीमेन्द्र देशमुख, सहायक ग्रेड-2 श्री पुरूषोत्तम लाल ताम्रकार, भृत्य श्री खम्हन लाल साहू, सहायक ग्रेड-2 श्री राजू सारथी, भृत्य श्री संतोष कुमार सोनी, सहायक ग्रेड-2 श्री तेजवंत कुर्रे, भृत्य श्री कुलदीप उमरे की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री चन्द्रशेखर तिवारी, भृत्य गजानंद यादव, डाटा एन्ट्री आपरेटर श्रीमती अर्चना मिश्रा, भृत्य श्री रविकुमार यादव, बुक लिप्टर श्री खोमन सिंग साहू, भृत्य श्री रामसनेही साहू, बुक लिप्टर श्री मुकेश कुमार सोनी, भृत्य श्री शंकर लाल यादव, सहायक ग्रेड-3 श्री अरूण कुमार वर्मा, भृत्य श्री कैलाश साहू, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती उषा अहीर, भृत्य श्री तुलसीराम यादव, सहायक ग्रेड-3 सुश्री उषा यादव, भृत्य श्री अरूण कुमार पाटिल, सहायक ग्रेड-3 श्री महावीर साहू, भृत्य श्री गौरव ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती रेखा तिवारी, भृत्य श्री तेजराम पटेल, सहायक ग्रेड-3 श्री संजय राजपूत, भृत्य श्री घनश्याम सेन, सहायक ग्रेड-3 श्री युगल नेताम, भृत्य नरसिंह यादव, लेखापाल श्री संजय देवांगन, भृत्य श्री प्रशांत वर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री भानुप्रताप यादव, भृत्य हेमंत कुमार वर्मा, सहायक ग्रेड-3 सुश्री ए. फिलिप्स, भृत्य श्रीमती नर्मदा गड़ेवाल को मतदान संबंधित सामग्री को व्यवस्थित करने ड्यूटी लगाई गई है।