महादेव सट्टा एप मामला : दुर्ग पुलिस के चार सिपाहियों को तेलंगाना पुलिस ने थाने में बैठा लिया

महादेव सट्टा एप मामला  :  दुर्ग पुलिस के चार सिपाहियों को तेलंगाना पुलिस ने थाने में बैठा लिया

दुर्ग। महादेव सट्टा एप के पैनल को पकड़ने के लिए दुर्ग से हैदराबाद गई दुर्ग पुलिस के चार सिपाहियों को तेलंगाना पुलिस ने थाने में बैठा लिया है। जिन सिपाहियों को पकड़ा गया है उनमें भावेश पटेल, राजीव सिंह, राकेश चौधरी व अन्य शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा एप का एक मामला सुपेला थाने में दर्ज है। उस मामले में पुलिस को लीड मिली थी कि आरोपी हैदराबाद में छिपे हैं और पैनल चला रहे हैं। यहां से दुर्ग एसीसीयू की एक टीम को वहां रवाना किया गया। पुलिस ने बिना तेलंगाना पुलिस को सूचना दिए ही मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में रेड मार दी। रेड के दौरान पुलिस वालों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो सटोरियों ने दरवाजा नहीं खोला।

बताया जा रहा है कि उस पैनल चलाने वालों में एक लड़का भिलाई का था, जिसने दुर्ग पुलिस के सिपाहियों को पहचान लिया। उसने सोर मचाया कि पुलिस ने रेड मारी है और भागता हुआ छत पर गया और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दिया। तीन मंजिल की ऊंचाई से गिरने से उस लड़के को काफी चोट आई। जब इसकी जानकारी हैदराबाद पुलिस को हुई तो उन्होंने दुर्ग पुलिस की टीम शामिल चार सिपाहियों को थाने में बैठा लिया है।

इधर घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जब दुर्ग पुलिस के सिपाहियों ने हैदराबाद पुलिस को अपना आईकार्ड दिखाया तो उन्होंने नाराजगी जताई कि रेड की सूचना उन्हें देनी थी और ज्वाइंट ऑपरेशन करना था। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने पकड़े गए बाकी आरोपियों को रिमांड पर ले जाने की अनुमति दुर्ग पुलिस को दी है। दुर्ग पुलिस के चारों सिपाहियों को छोड़ दिया गया है। वो लोग वहां से आरोपियों को लेकर दुर्ग पहुंचेंगे।