महिलाएं अवैध शराब बेचते गिरफ्तार:एक घर से तो दूसरी दुकान से चला रही थी बिजनेस...

रायपुर. राजधानी रायपुर की पुलिस ने अवैध शराब बेचते 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक महिला आरोपी अपने घर से शराब बेच रही थी। तो वहीं दूसरी महिला अपने दुकान से अवैध शराब का बिजनेस चल रही थी। ये दोनों मामला धरसीवां थाना इलाके के सिलतरा चौकी और कबीर नगर थाना क्षेत्र का है। 4 जनवरी को सिलतरा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सांकरा गांव के एक मकान में एक महिला अवैध रूप से शराब बेचने का काम करती है। पुलिस को सूचना मुखबिर के माध्यम से मिली थी। जिसके बाद धरसींवा थाना पुलिस ने फौरन टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया।
पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में देशी शराब की 35 बोतलें मिली। मकान में मौजूद मालती राजपूत से जब पूछताछ की गई तो उसने बेचने की बात कबूला। उसके पास शराब को लेकर वैध दस्तावेज भी नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। कबीर नगर स्थित वाल्मीकि नगर में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट को सूचना मिली कि एक महिला दुकान से अवैध तरीके से शराब बेच रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर रेड मारी। तो पूछताछ में महिला ने अपना नाम आयशा परवीन बताया। जब दुकान की तलाशी ली गई तो 40 बॉटल देशी शराब बरामद हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अभनपुर पुलिस ने भी अवैध शराब ट्रांसपोर्ट करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभनपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में सवार होकर थैले में अवैध शराब रखा है। जिसके बाद पुलिस ने 33 बॉटल शराब जब्त कर आरोपी योगेश पहाड़ी को गिरफ्तार किया है।