मुफ्त के चक्‍कर में कार्टून बन गई मह‍िला, ऑफर देखकर कराई होठों की सर्जरी, अजीबोगरीब हो गया चेहरा

Free treatment offer is so dangerous मुफ्त के चक्‍कर में कई बार हम ऐसी जगहों पर चले जाते हैं जहां फायदा कम नुकसान ज्‍यादा होता है. अगर आप इन्फ्लूएंसर जेसिका बुर्को (Jessica Burko) की कहानी सुन लेंगे तो आप भी मुफ्त के ट्रीटमेंट से दूर ही भागेंगे.

मुफ्त के चक्‍कर में कार्टून बन गई मह‍िला, ऑफर देखकर कराई होठों की सर्जरी, अजीबोगरीब हो गया चेहरा

मनचाहा रूप पाने के लिए हम अपने शरीर में जो चीजें इंजेक्ट करते हैं, वे हमेशा अच्छी नहीं हो सकती. इसका साइड इफेक्‍ट या लॉन्‍ग टर्म इफेक्‍ट हो कसता है, जो हमें बदतर हालत में पहुंचा सकता है. यकीन नहीं आता तो इस मह‍िला को ही देख‍िए मुफ्त का ऑफर देखकर होठों की सर्जरी कराई लेकिन हालत यह हो गई कि अब पहचानना भी मुश्किल हो गया. साइड इफेक्‍ट की वजह से चेहरा कार्टून बन गया है.

लिप फिलर्स (lip fillers) यानी एक तरह की होठों की सर्जरी दुनिया में मोस्‍ट पॉपुलर ब्‍यूटी ट्रीटमेंट में से एक है. इसमें इंजेक्‍शन के जर‍िए होठों के वाल्‍यूम को जोड़ा जाता है. कई मामलों में इनका उपयोग होठ की साइज ठीक करने में भी किया जाता है. यदि यह सर्जरी सावधानी से और सही तरीके से की जाए, तो लिप फिलर्स किसी व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. लेकिन अगर खराब तरीके से किया जाए, तो यह किसी व्यक्ति की सुंदरता बिगाड़ सकते हैं. लॉस एंजिल्स की 27 वर्षीय इन्फ्लूएंसर जेसिका बुर्को के साथ यही हुआ. मुफ्त में कास्‍मेटिक सर्जरी का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह कार्टून बन गईं. एक टिकटॉक वीडियो में, जेसिका बुर्को ने अपने सूजे हुए होंठ दिखाए और बताया कि कैसे उनके साथ यह हो गया.

ट्रीटमेंट के पहले की भी तस्‍वीर दिखाई
न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह यह भी बताती हैं कि इससे पहले छह बार उन्‍होंने इस तरह की सर्जरी कराई लेकिन कभी कुछ नहीं हुआ. इस बार फ‍िल‍िंग के कारण होंठ लाल हो गए. पूरा चेहरा कार्टून की तरह सूज गया. उन्‍होंने ट्रीटमेंट के पहले की भी तस्‍वीर दिखाई, जिसमें वह काफी बेहतर लग रही थीं. टिकटॉक पर जेसिका ने कहा, कल मैं अपने होठों को ठीक कराने गई थी और कुछ बुरा हुआ. फिलर ट्रीटमेंट के तुरंत बाद मेरे ठोंठ अजीब तरह से फूल गए. डॉक्‍टर ने मु्फ्त में फ‍िल‍िंग का ऑफर दिया था. हमें लगा कि कोई बुराई नहीं. हैं तो डॉक्‍टर ही. कराकर देखते हैं. पर ये हाल हो गया. ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ. मैंने अपने होठों की कई बार जांच कराई थी. यह डॉक्टर एक सस्ता काम कर रहा था. उसने वह सब किया जो उसे करना चाहिए था.

मुफ्त में ट्रीटमेंट जैसा ऑफर नहीं लेना चाह‍िए
इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद मैंने आईने में देखा और महसूस किया कि सूजन कितनी है. मुझे लगा कि शायद यह इसलिए है क्योंकि मैंने एक साल से अधिक समय में अपने होठों का ऑपरेशन नहीं करवाया था, लेकिन जब तक मैं अपनी कार के पास पहुंची, मुझे एहसास हुआ कि यह सामान्य नहीं था. वह अगले दिन क्लिनिक लौटी क्योंकि यह केवल खराब होता जा रहा था. कई लोग टिकटॉक पर जोसिका को जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपको मुफ्त में ट्रीटमेंट जैसा ऑफर नहीं लेना चाह‍िए था. दूसरे ने कहा, अगर डॉक्टर किसी धमनी पर चोट करता है, तो आपको वैस्कुलर ऑक्लूजन होगा. आपके होंठ हल्के सफेद होंगे और आपको तेज दर्द होगा.