प्रयागराज में एयरफोर्स का प्रशिक्षण विमान क्रैश, शहर के बीच तालाब में गिरा; दोनों पायलट सुरक्षित
हवा में डगमगाने के बाद केपी कॉलेज के पीछे हुआ हादसा, माघ मेला क्षेत्र से महज 3 किमी दूर गिरी विमान
*प्रयागराज में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान शहर के घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान तालाब में गिरा, लेकिन पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।*
प्रयागराज (ए)। शहर के बीचों-बीच बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा करीब दोपहर 12:20 बजे केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ। जिस स्थान पर विमान गिरा, वहां आसपास स्कूल और रिहायशी कॉलोनियां मौजूद हैं। माघ मेला क्षेत्र से घटनास्थल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उड़ान के दौरान विमान हवा में असंतुलित होकर डगमगाने लगा। कुछ ही पलों बाद विमान तालाब में जा गिरा। हादसे से पहले दोनों पायलटों ने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। दोनों पायलट तालाब में गिरने के बाद दलदल में फंस गए थे, जिन्हें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
रेस्क्यू अभियान जारी
जिस तालाब में विमान गिरा, वहां चारों ओर जलकुंभी फैली हुई है। सूचना मिलते ही सेना, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दुर्घटनाग्रस्त विमान को सुरक्षित निकालने और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित करने का कार्य जारी है।
तकनीकी खराबी बताई गई वजह
डिफेंस विंग के पीआरओ विंग कमांडर देबार्थों धर ने बताया कि माइक्रोलाइट प्रशिक्षण विमान ने दोपहर 12:15 बजे बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
उन्होंने बताया कि पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी से दूर सुनसान क्षेत्र की ओर ले जाने का प्रयास किया, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
suntimes 