कोहरे और ठंड का कहर: राजस्थान में सड़क हादसे, बिहार में ट्रेनें लेट, पहाड़ों में नदियां जमीं
सीकर में कोहरे के कारण 4 वाहन आपस में भिड़े, 10 घायल; उत्तराखंड और हिमालयी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे
*देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है। कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं तो कहीं रेल और हवाई यातायात प्रभावित है। पहाड़ी इलाकों में तापमान गिरने से नदियां जम गई हैं और मैदानी राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।*
नई दिल्ली (ए)। देशभर में मौसम के बदले मिजाज का असर बुधवार को भी देखने को मिला। राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कोहरा, ठंड और संभावित बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है।
राजस्थान: कोहरे में सड़क हादसा
राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह सुबह के समय बेहद कम विजिबिलिटी बताई जा रही है।
बिहार: कोहरे से रेल यातायात प्रभावित
बिहार के अररिया, पूर्णिया समेत पांच जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता कम होने के चलते कम से कम पांच ट्रेनें देरी से चल रही हैं। औरंगाबाद सहित कई शहरों में सुबह से ही बादल छाए रहने से ठंड का असर और बढ़ गया है।
मध्य प्रदेश: बारिश और कोहरे का अलर्ट
मध्य प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर, रीवा सहित 10 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड और पहाड़ी इलाके: कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा से सटी नेलांग घाटी में नदियां जम गई हैं। वहीं आदि कैलाश (पिथौरागढ़) और केदारनाथ धाम में तापमान माइनस 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अत्यधिक ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में दो दिन बाद बारिश की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
suntimes 