मोदी की सभा में भीड़ जुटाएंगे भाजपा के दिग्गज नेता:सभी को दिया गया टारगेट

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। वो साइंस कॉलज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में लाखों लोगों की भीड़ पहुंचाने के लिए प्रदेश भर के भाजपा नेताओं को टारगेट दिया गया है। अब सभी बड़े नेता अपनी साख बचाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। बैठक में सभी को लोगों की संख्या के मुताबिक टार्गेट दिया जा रहा है। नरेंद्र मोदी की सभा में साइंस कॉलज मैदान लोगों से फुल होना चाहिए, ऐसा केंद्र की ओर से निर्देश मिला है। इसे लेकर हर जिले के बड़े नेता, पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक और सांसद से लेकर टिकट की दौड़ में आगे चल रहे पदाधिकारियों बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
इस जिम्मेदारी को जो नेता पूरा करेगा उसकी छवि मोदी और संघ के लोगों के बीच बनेगी। भिलाई और दुर्ग के पदाधिकारी भी इसी टार्गेट को पूरा करने में लगे हैं। इसीको लेकर रविवार को दुर्ग भाजपा कार्यालय, भिलाई भाजपा कार्यालय से लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय के घर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी से कहा गया है कि उन्हें अधिक से अधिक लोगों को इकट्ठा करके 7 जुलाई को रायपुर आना है। लोगों के आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था बड़े नेताओं के द्वारा की गई है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने यहां के मुताबिक लोगों के नाम और नंबर की लिस्ट देंगे और उसके मुताबिक उन्हें रायपुर आने जाने के लिए साधन मुहैय्या कराया जाएगा।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई बैठक, दिए निर्देश
मोदी की विशाल जनसभा की तैयरियों के संबंध में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने सेक्टर -9 में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने इस विशाल जनसभा में भिलाई से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए गौरव और हर्ष का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन छत्तीसगढ़ में 7 जुलाई को हो रहा है। प्रधानमंत्री रायुपर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने इस विशाल जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होने आह्वान किया। उन्होंने इस संबंध में उपस्थित कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर पर लोगों को इस जनसभा में शामिल होने अपील करने की बात कही।