यात्री बस से गांजा तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

सोमनी पुलिस ने 16 किलो गांजा जब्त किया, ओडिशा से पुणे ले जाया जा रहा था माल

यात्री बस से गांजा तस्करी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव की सोमनी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। यात्री बस में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया।

राजनांदगांव। सोमनी पुलिस ने सोमवार को यात्री बस से गांजे की खेप ले जा रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग से पुणे जाने वाली यात्री बस में गांजा तस्कर बैठे हैं। इसके बाद सोमनी पुलिस टीम ने हाईवे पर चेकिंग पाइंट लगाकर बस को रोका। बस में बैठे संदिग्ध वसंत श्याम राव ओंकरे और राहुल अशोक की तलाशी ली गई। जांच में उनके बैग से अलग-अलग पैकेट में रखे 16 किलो गांजे की खेप बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र के पुणे पहुंचाने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।