युवक पर तलवार से हमला:बीजेपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पर आरोप, थाने के सामने दिया धरना, किया चक्काजाम

भोपाल उत्तर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के विरोध में शाहजहांनाबाद थाने के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना दिया। आलोक शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते कांग्रेस समर्थकों पर तलवार चाकुओं से हमला किया है। इस मामले में पुलिस फिलहाल संबंधितों के बयान दर्ज कर रही है। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे इकबाल मैदान और शाहजहांनाबाद इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक चक्का जाम भी किया।
हम बर्दाश्त नहीं करेंगे: अलोक शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के नेता आलोक शर्मा ने बताया कि हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता भागवान दास जी डालिया पर जानलेवा हमला किया गया है। उनसे यह कहकर हमला किया है कि हमारा भाई जीत गया है, अब तुम्हें हफ्ता देना पड़ेगा। मेरे पास इसका वीडियो है। इस तरह से शहर की फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम डरने वाले नहीं है, जवाब ही दिया जाएगा, अब पुराने भोपाल में गुंडे बदमाशों का कोई स्थान नहीं रहेगा।
अलोक शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का पालन होना चाहिए, पुराने शहर में काजी कैंप का पालन नहीं हो रहा है। अब11 बजे सब बंद हाेगा। क्योंकि लक्ष्मी टॉकीज, इमामी गेट और काजी कैंप सुबह 4 बजे तक खुला रहता है। अब इसे भी 11 बजे बंद करवाया जाएगा। इस संबंध में मैंने कलेक्टर भोपाल से भी बात की है। इसके अलावा कार्रवाई नहीं करने को लेकर उन्होंने पुलिस पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।