राजधानी में चोर गैंग का कहर: कारोबारी के सूने घर से 20 लाख के जेवरात चोरी
क्लासिक सिटी सोसाइटी में बंद मकान को बनाया निशाना

- कारोबारी उड़ीसा और परिजन रामानुजगंज गए थे बाहर
- तीन कमरों की अलमारियों के लॉकर तोड़कर उड़ाए हीरे-जवाहरात
- CCTV में कैद हुए 3-4 संदिग्ध, पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
राजधानी रायपुर के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सीड्स कारोबारी मनीष सहगल के बंद मकान को निशाना बनाकर शातिर चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात पार कर दिए। घटना के समय पूरा परिवार शहर से बाहर था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ताले और कुंडे तोड़ते हुए घर का कोना-कोना खंगाल डाला।
रायपुर। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है, जहां क्लासिक सिटी सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी मनीष सहगल के मकान में बीती रात बाहरी चोर गैंग ने धावा बोला। मनीष सहगल व्यापारिक काम से उड़ीसा गए हुए थे, वहीं उनकी पत्नी और बच्चे इमरजेंसी में रामानुजगंज चले गए थे। पूरे घर के खाली होने की जानकारी होने पर बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से ताले और दरवाजों के कुंडे तोड़कर तीनों कमरों की अलमारियां खंगालीं और लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए।
CCTV फुटेज में 3 से 4 अज्ञात युवक वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच और विधानसभा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत खंगाल रही है। स्थानीय लोगों में चोरी की घटना के बाद आतंक और नाराजगी का माहौल है। निवासियों ने इलाके में रात गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।