राम भक्तों के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा यह व्यवस्था, जान कर आप भी करेंगे प्रशंसा

एक तरफ उन अतिथियों को अयोध्या के मठ-मंदिरों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तो दूसरी तरफ, देश-विदेश से आए अतिथियों को ठहरने के लिए प्रयागराज के कुंभ की तर्ज पर हाइटेक सुविधाओं से लैस श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक टेंट सिटी बनाने की तैयारी भी कर रहा है. जहां अतिथियों के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट करेगा

राम भक्तों के लिए तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कर रहा यह व्यवस्था, जान कर आप भी करेंगे प्रशंसा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर इन दिनों युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए एक समिति का गठन किया है. इसे प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति नाम दिया गया है. भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे देश और दुनिया के संत महंत और धर्माचार्य को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आमंत्रित भी करेगा.

एक तरफ उन अतिथियों को अयोध्या के मठ-मंदिरों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. तो दूसरी तरफ, देश-विदेश से आए अतिथियों को ठहरने के लिए प्रयागराज के कुंभ की तर्ज पर हाइटेक सुविधाओं से लैस श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक टेंट सिटी बनाने की तैयारी भी कर रहा है. जहां अतिथियों के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट करेगा.

हालांकि, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम लगभग नौ दिन तक चलेगा जिसमें यज्ञ अनुष्ठान समेत कई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. इसमें पूरे देश और दुनिया के संत-धर्माचार्य उस दौरान धर्म नगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लाखों राम भक्तों के आने की संभावना है. जनवरी माह की शुभ मुहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को गर्भ गृह में विराजमान करेंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अतिथियों को आमंत्रित करेगा. उनके रहने के लिए अयोध्या में राम सेवक पुरम कार सेवक पुरम मणि पर्वत बाघ विशेश्वर पर अस्थाई टेंट सिटी बनाया जाएगा जहां आमंत्रित किए गए संत-महंत और धर्माचार्य आसानी से रह सकें. इतना ही नहीं, टेंट सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.