अयोध्या से आया पीले चावल का कलश, राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्यौता

राम भक्तों को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से पीले चावल का कलश आज ट्रेन के माध्यम से उज्जैन पहुंचा. यहां हिंदूवादी संगठन के नेता कलश के स्वागत के लिए स्टेशन पर मौजूद थे. कलश के पहुंचते ही जश्न मनाया गया. कलश में पीले चावल हैं. यह पीले चावल घर घर बांटे जाएंगे और अयोध्या के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे. उसी दिन के लिए सबको आमंत्रित किया जाएगा.

अयोध्या से आया पीले चावल का कलश, राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्यौता

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की स्थापना का वक्त नजदीक आ रहा है. मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी. राम भक्तों को अयोध्या बुलाने के लिए पीले चावल भेजे जा रहे हैं. पीले चावल से भरा एक कलश महाकाल की नगरी उज्जैन भी पहुंचा.

राम भक्तों को निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से पीले चावल का कलश आज ट्रेन के माध्यम से उज्जैन पहुंचा. यहां हिंदूवादी संगठन के नेता कलश के स्वागत के लिए स्टेशन पर मौजूद थे. कलश के पहुंचते ही जश्न मनाया गया. कलश में पीले चावल हैं. यह पीले चावल घर घर बांटे जाएंगे और अयोध्या के लिए आमंत्रित किया जाएगा. अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला मंदिर में विराजेंगे. उसी दिन के लिए सबको आमंत्रित किया जाएगा.

स्टेशन पर कलश का स्वागत
आज मंगलवार को अयोध्या से पीले चावल का कलश लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा और विभाग धर्माचार्य मुकेश खंडेलवाल ट्रेन से उज्जैन पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने  कलश का पूजन कर स्वागत और आगवानी की. हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी कोई शुभ कार्य होता है तो उसका निमंत्रण देने से पहले उनके घर पर पीले चावल दिए जाते हैं. इसके बाद निमंत्रण स्वीकार किया जाता है. राम लला अपने दरबार में विराजमान होंगे. इसी कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देश भर में भेजे जा रहे हैं. लोगों को ये पीले चावल बांटकर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा.

अयोध्या से आया कलश
उज्जैन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अंकित चौबे ने बताया कि उज्जैन विश्व हिंदू परिषद के 45 प्रांत के प्रमुख अयोध्या पहुंचे थे. वहां भगवान श्री राम के दर्शन कर एक कलश लेकर आएं हैं. इस कलश में पीले चावल हैं. श्रीराम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजित होंगे. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर पीले चावल और आमंत्रण पत्र देंगे. आव्हान करेंगे कि 22 जनवरी को हिंदू सनातनी परिवार इस दिन को महापर्व के रूप में अपने घरों में मनाएं और भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या आएं

घर घर बांटेंगे पीले चावल
रेलवे स्टेशन से कलश को श्री महाकालेश्वर मंदिर ले जाया गया. भगवान महाकाल के स्पर्श के बाद मुहूर्त अनुसार पीले चावल घर घर बांटे जाएंगे.