रायपुर जिला कोर्ट पार्किंग से LLB स्टूडेंट की बाइक चोरी:लंच टाइम में हुई वारदात, चोरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ, FIR दर्ज

रायपुर जिला कोर्ट पार्किंग से LLB स्टूडेंट की बाइक चोरी:लंच टाइम में हुई वारदात, चोरों में नहीं रहा पुलिस का खौफ, FIR दर्ज

रायपुर जिला कोर्ट के पार्किंग से एलएलबी स्टूडेंट की बाइक पार हो गई। यह चोरी लंच टाइम के समय हुई। चोर ने बड़ी चालाकी से पार्किंग में खड़ी गाड़ी का लॉक तोड़ा और लेकर भाग गया। जब पीड़ित ने आस पास गाड़ी खोजने की कोशिश की, लेकिन उसे कहीं गाड़ी नहीं मिली। तो उसने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। पीड़ित कविश नागदेव ने पुलिस को FIR में बताया कि वह गोंदवारा गुढ़ियारी का रहने वाला है। वो स्टूडेंट है और जिला कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहा है। हर दिन की तरह 6 जनवरी को वो अपनी बाइक से सत्र न्यायालय रायपुर पहुंचा था। उसने पार्किंग में अपनी खड़ी की थी।

लंच टाइम में बाइक की डिक्की से टिफिन निकाला

दोपहर 2 बजे के करीब वो लंच करने के लिए बाहर आया और गाड़ी के डिक्की से टिफिन निकालकर गार्डन में लंच करने लगा। वह ढाई बजे वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। आसपास खोजने पर भी उसे बाइक नहीं मिली। इस वारदात को चोर ने भीड़भाड़ वाले कोर्ट परिसर में आधे घंटे के भीतर अंजाम दिया है। चोरी के बाद पीड़ित ने सिविल लाइन थाने जाकर FIR दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस अब चोर की तलाश कर रही है।

4 अक्टूबर को रायपुर कोर्ट की पार्किंग से वहां पदस्थ महिला क्लर्क की एक्टिवा चोरी हो गई थी। महिला रेशमी ठाकुर सुबह अपनी ड्यूटी पर आई। उसने पार्किंग में स्कूटी खड़ी की और कोर्ट के अंदर ऑफिस में चली गई। जब शाम को वो वापस लौटी, तो उसने देखा कि उसकी एक्टिवा वहां पर नहीं है। इसके बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई थी।