रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा,:राजधानी में कई जगह पर आयोजन, स्कूलों और संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने तिरंगा फहराया है। राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगह-जगह पर आयोजन किया जा रहे है। स्कूलों और संस्थानों में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
राजधानी में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने परेड को सलामी दी। इसके साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आसमान में तिरंगे के रंग में रंगे में गुब्बारे छोड़े। इसके बाद पुलिस के बैंड दस्ते ने राष्ट्रगान की धुन बजाया। जिसमें सभी नेताओ, पुलिस अधिकारियों और आम लोगों ने खड़े होकर तिरंगा को सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।