फिर भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में होगा मैच….

फिर भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में होगा मैच….

रायपुर। वर्ल्ड कप फाइनल में भले ही भारत को हार मिली है लेकिन एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे दोनों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के चौथे मैच का जिम्मा छत्तीसगढ़ को सौंपा है, ये मैच सूबे की राजधानी नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले चौथे टी 20 मैच की मेजबानी नागपुर को सौंपी थी, लेकिन वहां के स्टेडियम में निमार्ण कार्य चलने के कारण बोर्ड ने रायपुर को मौका दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के पदाधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि हमारा स्टेडियम तैयार है। हमारा दर्शकों की सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान रहेगा।

गौरतलब है कि रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। CSCS का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है। इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। स्टेडियम में सीटों की गिनती एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जल्द ही टिकट के रेट तय कर दिए जाएंगे। वहीं CSCS ने दावा किया है कि इस बार दर्शकों को नेटवर्क की दिक्कत से नहीं जूझना होगा। स्टेडियम में जियो नेटवर्क उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। पीडब्लूडी के माध्यम से जियो नेटवर्क के लिए स्टेडियम में वायर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।

यह पहला मौका होगा जब रायपुर में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमें खेलने आ रही हैं। आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमों के लगभग यही क्रिकेट सितारे टी-20 सीरीज में खेलेंगे।