रायपुर में पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से....58 लाख की धोखाधड़ी:बिना अनुमति बैंक के अधिकारियों ने ट्रांसफर किए रुपए, साइबर फ्रॉड समेत मिलीभगत की आशंका

रायपुर में पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से....58 लाख की धोखाधड़ी:बिना अनुमति बैंक के अधिकारियों ने ट्रांसफर किए रुपए, साइबर फ्रॉड समेत मिलीभगत की आशंका

रायपुर। रायपुर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे से 58 लाख की धोखाधड़ी हो गई है। आरोप है कि बैंक अधिकारियों ने बिना अनुमति के उनके बैंक खाते से 58 लाख रुपए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस मामले में आजाद चौक थाने में शिकायत हुई है। जिसके बाद धोखाधड़ी का FIR दर्ज किया गया।  

इस मामले में नितिन अग्रवाल पिता गौरी शंकर अग्रवाल निवासी स्वर्ण भूमि मोवा रायपुर में रहता है। उनका रियल स्टेट का कारोबार है, उसने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि उसका फेडरल बैंक जीई रोड शाखा में अकाउंट है। 8 सितंबर को उनके बैंक अकाउंट से दो अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए। जिसके लिए बैंक अफसरों ने कोई अनुमति नहीं ली। बैंक की तरफ से पैसे ट्रांसफर कर दिए गए।

नितिन के मुताबिक, बैंक की तरफ से तीन ट्रांजैक्शन में 29 लाख रुपये, 18 लाख 5 हजार रुपए और 11 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। जो करीब 58 लाख 5 हजार रुपए होते है। उन्होंने आजाद चौक पुलिस थाने में बैंक अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है।    

बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारियों के पास लेटरहेड में पैसे ट्रांसफर करने की बात व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई थी। इसके बाद अफसरों ने पैसे ट्रांसफर किए हैं। हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस को शक है कि इसके पीछे साइबर फ्रॉड भी हो सकता है। पुलिस इस पूरे मामले में बैंक अधिकारियों की मिली भगत के अलावा साइबर फ्रॉड के एंगल से भी जांच कर रही है।