बिलासपुर में गरजी कांग्रेस की हुंकार : ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ आंदोलन ने पकड़ा जोर

अरुण वोरा ने कहा – भाजपा ने लोकतंत्र पर हमला कर जनता का भरोसा तोड़ा, डीपक बैज बोले – हर गली-मोहल्ले तक पहुंचेगा आंदोलन

बिलासपुर में गरजी कांग्रेस की हुंकार : ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ आंदोलन ने पकड़ा जोर

कांग्रेस की “वोट चोर-गद्दी छोड़” सभा ने मंगलवार को बिलासपुर में जनसैलाब का रूप ले लिया। हजारों की भीड़ के बीच पार्टी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोकतंत्र बचाने की हुंकार भरी।

बिलासपुर। बिलासपुर में मंगलवार को कांग्रेस की “वोट चोर-गद्दी छोड़” सभा ने ऐतिहासिक जनसमर्थन का माहौल बनाया। राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” से जुड़े इस आंदोलन के तहत कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर चुनावी धांधली, लोकतांत्रिक संस्थाओं को बंधक बनाने और जनता के भरोसे को तोड़ने का आरोप लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग से पहुंचे कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि भाजपा ने सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र की मूल आत्मा पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता खो चुका है और मीडिया का बड़ा हिस्सा सरकारी प्रचार का माध्यम बन गया है। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी के सबूत पेश किए थे और आने वाले महीनों में ऐसे साक्ष्य सामने आएंगे, जो पूरे देश को हिला देंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीपक बैज ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि तीन सालों में प्रदेश की जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है। किसानों से लेकर शिक्षा और बिजली व्यवस्था तक हर क्षेत्र बदहाल है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस इस आंदोलन को गली-गली, हाट-बाज़ार और गांव-गांव तक ले जाएगी।

सभा के दौरान “वोट चोर-गद्दी छोड़” के नारे गूंजते रहे और भीड़ ने कांग्रेस नेताओं के आह्वान को जनआंदोलन का रूप दिया।