विधायक रिकेश सेन की स्कूटी यात्रा में ‘देव धाम’ के विकास की नई पहल, समाज प्रमुखों के साथ किया स्थल का निरीक्षण"

राम नगर में 50 लाख के फुटपाथ कार्य का शुभारंभ, जवाहर नगर में मंदिर परिसर को 'देव धाम' के रूप में विकसित करने की योजना पर सर्व समाज से चर्चा

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने रविवार को स्कूटी से वार्ड भ्रमण करते हुए जनसंवाद व विकास कार्यों की शुरुआत की। राम नगर में फुटपाथ निर्माण का शुभारंभ करने के बाद वे जवाहर नगर पहुंचे, जहां विभिन्न समाजों के मंदिरों के समेकित विकास हेतु ‘देव धाम’ योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। समाज प्रमुखों ने इस पहल का स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया।

भिलाई नगर, 22 जून। रविवार को अवकाश के दिन भी जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने स्कूटी से वार्ड भ्रमण की शुरुआत की। इस यात्रा का शुभारंभ उन्होंने कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण में मां काली की पूजा अर्चना के साथ किया। इसके पश्चात वे सीधे राम नगर पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले फुटपाथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कार्यदायी एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

राम नगर से होते हुए विधायक सुंदर नगर होते हुए जवाहर नगर वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम की जमीन पर स्थित विभिन्न समाजों के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इस दौरान तेलुगू, वैश्य, चित्रगुप्त, यदुवंशी, उत्कल, कसौंधन सहित करीब 9 समाजों के मंदिरों में उन्होंने दर्शन किए और समाज प्रमुखों से भेंट की।

इस क्षेत्र को एक साझा धार्मिक-सांस्कृतिक स्थल "देव धाम" के रूप में विकसित करने के लिए विधायक सेन ने व्यापक योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यहां सभी मंदिरों तक सीमेंटेड पहुंच मार्ग, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, डोम शेड, स्टेज, वॉशरूम, और नाली निर्माण जैसे आवश्यक कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

समाज प्रमुखों ने बताया कि बारिश के दिनों में कीचड़ और जलभराव से श्रद्धालुओं को भारी असुविधा होती है। इन समस्याओं के समाधान के लिए अब इस क्षेत्र को एक सुनियोजित धार्मिक परिसर के रूप में रूपांतरित किया जाएगा।

विधायक सेन ने स्पष्ट किया कि यह स्थल न केवल धार्मिक आयोजनों बल्कि सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों का भी केंद्र बनेगा। डोम शेड और मंच निर्माण से प्रतिवर्ष टेंट पर होने वाले खर्च की भी बचत होगी।

उन्होंने इसे वैशाली नगर विधानसभा का "सर्व समाज देव धाम" बताते हुए कहा कि सभी समाजों के सहयोग से यह स्थान एक समावेशी, सुव्यवस्थित और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।