“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान में दुर्ग पहुंचे सचिन पायलट, कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कांग्रेस प्रभारी पायलट को छत्तीसगढ़ी परंपरा में पहनाई गई खुमरी, भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट मंगलवार को “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत दुर्ग पहुंचे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक स्वरूप खुमरी पहनाकर सम्मानित किया।
दुर्ग। कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान को गति देने के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट दुर्ग पहुंचे। उनके आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। परंपरागत अंदाज में खुमरी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, अय्यूब खान, राजीव गुप्ता, नासिर खोखर, मुकेश साहू और मोहित वाल्दे भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनादेश को ठुकराकर वोट चोरी कर सरकार बनाई और अब जनता से किए गए वादों से मुकर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता इस धोखे के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे।
suntimes 