शासकीय उचित मूल्य की 10 दुकानों पर ताला, प्रावधानों का उल्लंघन करने पर निलंबित; यहां देखें लिस्ट

आदेश में कहा गया है कि सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक और विक्रेताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण समितियों की ओर से संचालित दुकानों से लोगों को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसके चलते इन दुकानों को निलंबित किया जाता है।

शासकीय उचित मूल्य की 10 दुकानों पर ताला, प्रावधानों का उल्लंघन करने पर निलंबित; यहां देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रशासन ने शासकीय उचित मूल्य की 10 राशन दुकानों पर ताला जड़ दिया है। भाटापारा एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने यह कार्रवाई सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के उल्लंघन मिलने पर की है। आदेश में कहा गया है कि सेवा सहकारी समितियों के प्रबंधक और विक्रेताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण समितियों की ओर से संचालित दुकानों से लोगों को खाद्यान्न प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसके चलते इन दुकानों को निलंबित किया जाता है। 

संचालक संस्था का नाम निलंबित दुकान
सेवा सहकारी समिति तरेंगा हथनीपारा
सेवा सहकारी समिति तरेंगा गांधी मंदिर
सेवा सहकारी समिति गुर्रा महासती वार्ड
सेवा सहकारी समिति टेहका दतरेंगी
सेवा सहकारी समिति धुर्राबांधा राजाढार
सेवा सहकारी समिति मोपका मोपका
सेवा सहकारी समिति निपनिया भोथीडीह
सेवा सहकारी समिति खोखली गाडाडीह
सेवा सहकारी समिति केसला लछनपुर
सेवा सहकारी समिति खोखली पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड