सचिन तेंदुलकर ही नहीं लारा भी आएंगे रायपुर:शेन वॉटसन, जॉन्टी रॉड्स जैसे 6 टीमों के लिजेंड्स 26 नवंबर को पहुंचेंगे

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) रायपुर में होने जा रहा है। रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखेंगे। सिर्फ सचिन ही नहीं ब्रायन लारा, शेन वॉट्सन और जॉन्टी रॉड्स जैसे कई स्पोर्ट्स लिजेंड रायपुर पहुंचने वाले हैं।
IML का शेड्यूल भी जारी हो गया है। 26 नवंबर से खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू होगा। 28 नवंबर को शहीद वीरनारायण स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। रायपुर में ही IML का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा। यहां कुल 8 मैच खेले जाएंगे।
सचिन समेत इंडियन क्रिकेट टीम के पुराने सितारे जैसे युवराज, सहवाग, कैफ भी रायपुर में दिखेंगे। IML की टीमों के कप्तान और शेड्यूल की घोषणा मुंबई में हुई। हालांकि किस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे तय नहीं है। सूत्रों की मानें तो इससे पहले रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी मैच में दिखे सितारे ही इस बार IML में नजर आएंगे।
T-20 फॉर्मेट के ये मैच 17 नवंबर से शुरू होकर से 8 दिसंबर, 2024 तक खेले जाएंगे। डी.वाई. नवी मुंबई के पाटिल स्टेडियम में चार मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 17 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एक जोरदार मुकाबला होगा। इसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा आमने-सामने होंगे। 21 और 24 नवंबर के इस सीरीज के मैच लखनऊ में होंगे। इसके बाद सारे मुकाबले रायपुर में ही खेले जाएंगे।