साकेत नगर में नहीं बनी सड़क, जल जमाव से गंदगी:मोहल्लेवासी कलेक्टर जनदर्शन में भी फरियाद कर चुके, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला

वार्ड-13 साकेत नगर कोहका पुरानी बस्ती के निवासी लंबे समय से सड़क, नाली, पानी, स्थायी बिजली कनेक्शन और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्या बताने नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख से मुलाकात की। लगभग सवा सौ मकानों की भवन अनुज्ञा की छायाप्रति सौंपकर उन्हें पूरे मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया।
लोगों ने कहा कि भवन अनुज्ञा नगर निगम ने ही दिया है। उनसे विकास शुल्क भी वसूला गया है। भवन बनाने की अनुमति पाकर लोगों ने लाखों रुपए खर्च कर अपना आशियाना भी बना लिया, लेकिन मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर निगम बिलकुल भी गंभीर नहीं है। सड़कें अब तक नहीं बनी है। जगह-जगह जल जमाव से फैलने वाली गंदगी और बीमारियों से लोग परेशान होते रहे। मोहल्लेवासी कलेक्टर जनदर्शन में भी फरियाद कर चुके हैं, लेकिन उन्हें वहां भी केवल आश्वासन मिला।
देशमुख ने आश्वस्त करते हुए बताया कि 2015 के बाद जितने भी मकान बने हैं उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। लोगों द्वारा जितनी राशि जमा की गई है उससे सड़क, नाली, नल-जल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ज़रूरत पड़ने पर शासन से भी सहयोग लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप साहू, श्याम लाल साहू, ललित साहू, याद राम देवांगन और एसके तिवारी ए त्रिनाथ राव, एमवी राव, दीपक वर्मा, गुरविंदर खुराना, केपी हिरवानी, अशोक अग्रवाल, सुनील कुमार, दिलीप नायक, विनय सोनी, सूरज पुंजी, शुभम शुक्ला, धर्मवीर, वेद दुबे शामिल थे।