सायबर फ्रॉड से बचने जागरूक किया

सायबर फ्रॉड से बचने जागरूक किया

नंदिनी अहिवारा| शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ेसरा में साइबर अपराध से जागरुकता के िलए कार्यक्रम का आयोजन िकया गया। इस दौरान साइबर एक्सपर्ट आरिफ़ हुसैन खान और सब इंस्पेक्टर प्रभारी साइबर क्राइम ब्रांच थाना दुर्ग डॉ. संकल्प रॉय ने विद्यार्थियों को बढ़ते साइबर अपराध के कारणों और उससे बचाव के उपायों को बताते हुए मोबाइल के विभिन्न ऐप  जैसे वाट्स अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक की उपयोगिता बताया गया।

साइबर अपराधों के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण लोगों का अधिकाधिक सोशल मीडिया में सक्रिय होना, डिजिटल डिटॉक्स, जानकारी के अभाव में विभिन्न लिंक को शेयर करना और बिना सोचे समझे अपनी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट, ओटीपी, सीवीवी, पासवर्ड शेयर करना होता है।