सीएम साय ने कहा -:इलेक्ट्रॉनिक्स व एआई से युवाओं को रोजगार के नए अवसर

सीएम साय ने कहा -:इलेक्ट्रॉनिक्स व एआई से युवाओं को रोजगार के नए अवसर

रायपुर। नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग व व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का प्रसारण हुआ। यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य कैबिनेट में अपने सहयोगियों और विधायकों के साथ पीएम मोदी की बातों को सुना।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ से प्रदेशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। यह कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों में सकारात्मक सोच और राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करता है। मुख्यमंत्री ने जापान और दक्षिण कोरिया में हाल की यात्रा पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कौशल विकास और रोजगार का नया अध्याय शुरू होगा। कौशल विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े क्षेत्रों में हुए सहयोग और निवेश से राज्य के युवाओं के लिए नए अवसर सृजित होंगे।  

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाए। सरकार और जनता के साझा प्रयासों से राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है। इसलिए प्रदेशवासी मिलकर एक समृद्ध और स्वच्छ छत्तीसगढ़ के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें सामूहिक जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ को विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।  

इस मौके पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू और राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल मौजूद थे।   

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ‘मन की बात’ का प्रसारण : कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण सुना गया। इसमें भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, यशवंत जैन, डॉ. नवीन मार्कण्डेय मौजूद रहे।