सुपेला थाना के सामने ट्रक ने डिजायर को मारी टक्कर, पलटने से मची अफरा-तफरी

हादसे में कार सवार घायल, पीछे से आ रही बाइक भी चपेट में आई, 108 एम्बुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल

भिलाई। सुपेला थाना के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पावर हाउस से दुर्ग की ओर जा रही एक डिजायर कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार घायल हो गए, वहीं पीछे से आ रही बाइक भी चपेट में आ गई जिसमें दो बच्चे सवार थे।

रविवार देर रात पावर हाउस से दुर्ग की ओर जा रही डिजायर कार को सुपेला थाना के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान पीछे से आ रही बाइक भी चपेट में आ गई, जिस पर दो बच्चे सवार थे। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुपेला थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक की पहचान में जुटी है।