सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का भाजपा ने किया स्वागत:सांसद ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति कर रही थी राज्य सरकार

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इसे न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 76 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजनीति कर रही थी। राज्यपाल ने बिल को इसीलिए रोककर रखा था कि वो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उस पर हस्ताक्षर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण को लेकर फैसला दिया, जिसका भाजपा स्वागत करती है।

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का भाजपा ने किया स्वागत:सांसद ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति कर रही थी राज्य सरकार

आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। दुर्ग सांसद विजय बघेल ने इसे न्याय की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 76 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजनीति कर रही थी। राज्यपाल ने बिल को इसीलिए रोककर रखा था कि वो सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उस पर हस्ताक्षर करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण को लेकर फैसला दिया, जिसका भाजपा स्वागत करती है।

दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से न केवल प्रदेश की तात्कालीन भाजपा सरकार का 58 प्रतिशत के आरक्षण का फैसला सही साबित हुआ है, बल्कि कांग्रेस जिस तरह इस मामले में भी दोहरी राजनीति करती रही है, उसका भी पर्दाफ़ाश हुआ है। भाजपा शासन काल में लागू आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण पर कांग्रेसियों द्वारा लगवायी गई रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है। यह भाजपा की वैचारिक जीत है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी यह समझ लेना चाहिए कि वे संविधान से ऊपर नहीं हैं। सही नीयत से कानून बनाने पर क्या होता है, वह सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से सामने आ गया है। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया आदि मौजूद रहे।