DAV स्कूल के बच्चों ने साइक्लिंग कर दिया 'फिट इंडिया मूवमेंट' को समर्थन का संदेश
फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल द्वारा आयोजित की गई प्रेरणादायक पहल
देशभर में चल रहे 'फिट इंडिया मूवमेंट' के अंतर्गत DAV स्कूल के विद्यार्थियों ने एक प्रेरणादायक साइक्लिंग रैली निकालकर फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व का संदेश दिया। इस आयोजन में छात्रों ने न सिर्फ शारीरिक गतिविधि में भाग लिया, बल्कि 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' का नारा बुलंद किया।
भिलाई/दुर्ग। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के समर्थन में DAV स्कूल द्वारा एक विशेष साइक्लिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ताजगी भरे माहौल में की गई, जहां छात्र अपनी रंग-बिरंगी साइकिलों के साथ निर्धारित मार्ग पर रवाना हुए। उनके साथ स्कूल के शिक्षकगण और कुछ अभिभावक भी मौजूद थे। छात्र-छात्राओं ने रास्ते में 'फिट रहो, स्वस्थ रहो', 'स्वस्थ भारत, मजबूत भारत' जैसे नारे लगाए।
स्कूल प्रबंधन द्वारा साइक्लिंग के साथ-साथ हेलमेट पहनने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और समय पर व्यायाम की आदत डालने जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी छात्रों को दिए गए। बच्चों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक स्वस्थ भविष्य की नींव है। इस रैली के जरिए छात्रों को यह अनुभव कराया गया कि शारीरिक गतिविधियाँ न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं बल्कि अनुशासन और आत्म-विश्वास भी बढ़ाती हैं।
इस आयोजन ने बच्चों, अभिभावकों और समाज में यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि फिटनेस कोई विकल्प नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।
अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए और स्कूल ने इस पहल को भविष्य में भी नियमित अंतराल पर दोहराने की बात कही।