संस्कार भारती भिलाई-दुर्ग में लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर नाट्य एवं संगीत नाट्य का भव्य आयोजन
संगीत संयोजन कीर्ति व्यास और गायन संदीप बोकिलवार के साथ कलाकारों की खास प्रस्तुति

लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में देशभर में उनकी वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और नारी उत्थान से जुड़ी यादगार प्रस्तुतियों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में संस्कार भारती की दुर्ग जिला इकाई ने भिलाई-दुर्ग के लोगों के लिए 7 और 8 जून को संत श्री गजानन मंदिर सभागृह में उनके जीवन पर आधारित नाट्य एवं संगीत नाट्य मंचन के साथ-साथ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस आयोजन के माध्यम से लोकमाता के उच्चतम संस्कार, सामाजिक योगदान और देशहित के कार्यों को कला के रंगों में प्रस्तुत किया जाएगा।
भिलाई। देशभर में लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष मनाए जाने के मौके पर विभिन्न शहरों में नाट्य, संगीत, चर्चा, गोष्ठी एवं चित्र प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग में भी इस धरोहर को यादगार बनाने के लिए संस्कार भारती दुर्ग जिला इकाई ने एक विशेष दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
7 और 8 जून को संत श्री गजानन मंदिर, हुडको के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुंबई की कविता विभावारी द्वारा लिखित और भिलाई के निशु पांडेय द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक ‘पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या’ का मंचन किया जाएगा। इस नाटक में नीलिमा सगदेव, मिनी राज, माधवी गुजर, विजय शर्मा सहित कई वरिष्ठ कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। संगीत संयोजन कीर्ति व्यास के निर्देशन में संदीप बोकिलवार के गायन, कार्तिक भोसले के तबले, एम. आर. नायडू के वायलिन और पल्लवी त्रिवेदी के सितार की मधुर धुनें इस प्रस्तुति को और भी समृद्ध करेंगी।
8 जून को संस्कार भारती नागपुर की टीम द्वारा भी लोकमाता अहिल्या बाई के जीवन पर आधारित संगीत नाटक प्रस्तुत किया जाएगा, जिसकी संकल्पना गजानन रानाडे और लेखन- संवाद दीपाली घोन्गे ने किया है।
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ एवं संत श्री गजानन मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में हो रहे इस सांस्कृतिक महोत्सव से भिलाई-दुर्ग के चित्रकला, नाट्य एवं संगीत प्रेमियों को लोकमाता के आदर्शों को समझने और सराहने का अनूठा अवसर मिलेगा। मीडिया प्रभारी प्रशांत क्षीरसागर ने इस आयोजन की जानकारी साझा की है।