मंगेतर को रास्ते से हटाने की साजिश: युवती ने प्रेमी संग रचा अपहरण और हमले का प्लान

भिलाई में फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट से की गई बेरहमी से पिटाई, खेत में छिपकर बचाई जान

मंगेतर को रास्ते से हटाने की साजिश: युवती ने प्रेमी संग रचा अपहरण और हमले का प्लान

दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर का अपहरण करवा दिया। आरोपी उसे सुनसान इलाके में ले जाकर पीटते रहे और जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित युवक खेत में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। पुलिस ने युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भिलाई। प्यार और धोखे की यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। दुर्ग जिले में एक युवती ने अपने मंगेतर से छुटकारा पाने के लिए उसे अगवा करवाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की कोशिश की।

आरोपी प्रेमिका, उसका प्रेमी और एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना 18 मार्च की रात की है। पीड़ित युवक टिकेश साहू (27), जो ACC अडाणी सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत है, अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी कार सवार तीन युवकों ने उसे रोककर पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सुनसान इलाके मेडेसरा ले गए। वहां हॉकी स्टिक, बेसबॉल बैट से उसे पीटा गया और फिर उसके सिर पर बड़ा पत्थर पटकने की कोशिश की गई।

टिकेश किसी तरह खुद को छुड़ाकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भागा और पूरी रात वहीं छिपकर जान बचाई। सुबह होते ही वह बाहर निकला और एक राहगीर की मदद से घर पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

जांच में सामने आया कि इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड खुद उसकी मंगेतर हेमकुमारी साहू थी, जिसकी शादी टिकेश से 12 अप्रैल को तय हुई थी। लेकिन वह नागपुर निवासी अपने प्रेमी दुर्गेश साहू से शादी करना चाहती थी।

हेमकुमारी ने दुर्गेश और उसके साथियों को टिकेश की गतिविधियों की जानकारी दी और अपहरण की योजना में साथ दी। पुलिस ने कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दुर्गेश और उसके साथी अमित वर्मा को नागपुर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने हेमकुमारी की संलिप्तता कबूल की। पुलिस ने हेमकुमारी को भी हिरासत में ले लिया है। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।