हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर , गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्काजाम

दुर्ग। दुर्ग जिले के चुन कट्टा से मुड़पार के मध्य कमल केड़िया खदान के पास एक हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारी है। जिससे कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है । घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गए। ग्रामीण घटना से बहुत गुस्साए हुए है, आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया । मौके पर उतई पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है । मृत युवक के परिजन मुआवजा देने की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत करवाया।