अमोरा घाट पर एसडीआरएफ का बाढ़ बचाव मॉक ड्रिल, जवानों ने दिखाया रेस्क्यू कौशल

जिला प्रशासन की मौजूदगी में बाढ़, डूबने और दुर्घटना की स्थिति में बचाव की जीवंत झलक; आधुनिक उपकरणों का भी किया प्रदर्शन

बेमेतरा जिले के अमोरा घाट पर शिवनाथ नदी के तट पर एसडीआरएफ दुर्ग और डीडीआरएफ बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। अभ्यास के दौरान विभिन्न संभावित आपात स्थितियों से निपटने की दक्षता को दर्शाया गया।

बेमेतरा, 17 जुलाई। शिवनाथ नदी के अमोरा घाट पर एसडीआरएफ दुर्ग और डीडीआरएफ बेमेतरा के जवानों ने बाढ़ बचाव को लेकर एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ड्रिल में जवानों ने बाढ़ की विभीषिका में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने की रणनीति का प्रदर्शन किया। डीप डाइविंग कर नदी में डूबे व्यक्ति के शव को निकालने का अभ्यास, और रेस्क्यू बोट पलटने जैसी आकस्मिक परिस्थितियों में राहत कार्य की बारीकियां दिखाईं। इसके अलावा डूबे व्यक्ति को सीपीआर के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा देने और घायल को तुरंत चिकित्सा सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ जवानों ने आधुनिक बचाव उपकरणों के प्रदर्शन के साथ उनके उपयोग की जानकारी दी, जिससे उपस्थित अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की तकनीकी तैयारियों की गहराई से जानकारी मिली। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित यह मॉक ड्रिल प्रशिक्षण के साथ-साथ वास्तविक परिस्थिति में तत्परता की परीक्षा भी रही।