सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में हरेली पर्व की धूम, बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कविता, कहानी और नृत्य से सजा हरेली कार्यक्रम, शिक्षकों ने बच्चों को बताई त्योहार की सांस्कृतिक महत्ता

सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में पारंपरिक त्योहार हरेली बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और शिक्षकों ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
भिलाई, 17 जुलाई। सन वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व हरेली का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस खास मौके पर स्कूल के छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से त्योहार को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत कविताओं, कहानियों और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य से हुई, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मेहनत और प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज सर ने बच्चों को हरेली पर्व के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पर्व किसानों और खेती-किसानी से जुड़ी परंपराओं को सम्मान देने का प्रतीक है। साथ ही, प्रिंसिपल मैडम ने बच्चों को हरेली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी लोकसंस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस आयोजन में शिक्षकों व बच्चों की सहभागिता सराहनीय रही। पूरे कार्यक्रम ने सभी को छत्तीसगढ़ी परंपरा की गहराई से जोड़ा और बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का संचार किया।