त्रिभुवन लाल साहू को ‘भारत श्री सम्मान 2025’: हिंदी-छत्तीसगढ़ी साहित्य, लोकसंस्कृति और अभिनय में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित
जयपुर में आयोजित भव्य समारोह में देश-विदेश के चयनित व्यक्तित्वों को मिला प्रतिष्ठित सम्मान, भिलाई इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियर ने राज्य का बढ़ाया गौरव

छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर त्रिभुवन लाल साहू को हिंदी-छत्तीसगढ़ी साहित्य, लोकसंस्कृति एवं अभिनय के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित 'भारत श्री सम्मान 2025' से नवाजा गया है। जयपुर में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में देश-विदेश के कई विद्वानों को यह गौरव प्राप्त हुआ।
भिलाई, 17 जुलाई। साहित्य, लोकसंस्कृति और अभिनय के क्षेत्र में अपने बहुआयामी योगदान के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा इंजीनियर त्रिभुवन लाल साहू को 'भारत श्री सम्मान 2025' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिंदी ऑडीटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं भव्य फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस सम्मान समारोह में देश-विदेश से आए साहित्यकारों, कलाकारों, समाजसेवियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की। त्रिभुवन लाल साहू को यह सम्मान हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी साहित्य, लोककला, संस्कृति के संरक्षण और अभिनय के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया।
उल्लेखनीय है कि त्रिभुवन लाल साहू पूर्व में भी अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा उनके रचनात्मक योगदान के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं। 'भारत श्री सम्मान' मिलने पर डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन समेत उनके सहयोगियों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के साहित्यिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा है।