कोसा नगर में बारिश से प्रभावित परिवारों को मिलेगी राहत: मुख्यमंत्री ने विधायक रिकेश सेन की मांग पर की घोषणा
62 परिवारों को 6-6 हजार रुपए की सहायता, जलनिकासी व्यवस्था सुधारने के निर्देश; मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

भिलाई के कोसा नगर क्षेत्र में हालिया भारी बारिश के चलते जलभराव से प्रभावित 62 परिवारों को अब राहत मिलेगी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा में तत्काल राहत राशि देने की घोषणा की। प्रत्येक परिवार को 6-6 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
भिलाई नगर, 17 जुलाई। वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत कोसा नगर में हाल की भारी बारिश के कारण जलभराव और जनजीवन प्रभावित होने की घटनाओं के बाद अब राहत की किरण दिखाई दे रही है। क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन की सक्रिय पहल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 62 प्रभावित परिवारों को 6-6 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक सेन ने मुख्यमंत्री से कोसा नगर की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोसा नाले के ओवरफ्लो होने के कारण पानी घरों में घुस गया था, जिससे बिजली सप्लाई भी बाधित हुई और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार, पटवारी और आरआई की टीम ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया और 62 प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने राहत राशि स्वीकृत की है, जो लगभग एक सप्ताह के भीतर वितरित की जाएगी। इसके साथ ही, कोसा नगर में भविष्य में जलभराव की स्थिति न बने, इसके लिए निगम अधिकारियों को नाले-नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कार्य अब तेज़ी से जारी है।