कवासी लखमा संग बिलासपुर पहुंचे CM:उसलापुर में की विशेष पूजा-अर्चना, आधे घंटे के निजी प्रवास के बाद रायपुर लौट भूपेश बघेल

कवासी लखमा संग बिलासपुर पहुंचे CM:उसलापुर में की विशेष पूजा-अर्चना, आधे घंटे के निजी प्रवास के बाद रायपुर लौट भूपेश बघेल

कवासी लखमा संग बिलासपुर पहुंचे CM:उसलापुर में की विशेष पूजा-अर्चना, आधे घंटे के निजी प्रवास के बाद रायपुर लौट भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांकेर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे बिलासपुर पहुंचे। यहां उनके साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी थे। अपने निजी प्रवास पर आए सीएम ने उसलापुर में विशेष पूजा आराधना की। महज आधे घंटे के बाद वे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना हो गए।सीएम के शहर प्रवास की खबर जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों को सुबह से थी। लिहाजा, उन्होंने उनके ठहरने के लिए सर्किट हाउस और छत्तीसगढ़ भवन में व्यवस्था की थी। हालांकि, सीएम बघेल सकरी स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल के हेलीपेड से सीधे उसलापुर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले कांग्रेस नेताओं व प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया।

उसलापुर में की पूजा-अर्चना
उसलापुर स्थित अपने समर्थक के निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूजा-अर्चना की। महज आधे घंटे के बाद उनका काफिला वापस जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पहुंचा। इस दौरान उनके काफिले में चुनिंदा वाहनों में आला अफसर ही नजर आए। समर्थकों और स्थानीय कांग्रेस नेता भी जैन इंटरनेशनल स्कूल में उनका इंतजार करते रहे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सहित अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा भी उनके साथ जैन इंटरनेशनल स्कूल में बैठे रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड से मंत्री लखमा को साथ लेकर रायपुर रवाना हो गए।