गांजा बेचने की फिराक में थे आरोपी, भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
सेक्टर-6 खंडहर इलाके में ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.363 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भिलाई नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा बेचने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 किलो 363 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है।
भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना भिलाई नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आयकर भवन सेक्टर-6 के खंडहर इलाके में दो व्यक्ति सफेद बोरी में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पंचनामा तैयार किया और गवाहों के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बताए गए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जगदीश भारती (उम्र 26 वर्ष, निवासी कुंदरापारा, रुआबांधा बस्ती) और अंकित सूर्यवंशी (उम्र 31 वर्ष, निवासी शनिचरी बाजार, रुआबांधा बस्ती) बताया।
आरोपियों के पास से सफेद बोरी में रखा हुआ 1.363 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपए बताई गई है। जब्त मादक पदार्थ के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध क्रमांक 378/2025 दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में अदालत पेश किया है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर उसकी निगरानी और सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।