चाकू–कटर गैंग गिरफ्तार, पुलिस–बीएसपी कर्मी भी बने थे शिकार

एक महीने में 10 से ज्यादा वारदात, भिलाई-दुर्ग पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, कई मामले सुलझने की उम्मीद

चाकू–कटर गैंग गिरफ्तार, पुलिस–बीएसपी कर्मी भी बने थे शिकार

दुर्ग-भिलाई में लगातार लूट की घटनाओं से दहशत फैला रहा चाकू–कटर गैंग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस गिरोह ने आम लोगों से लेकर बीएसपी कर्मचारी और पुलिस अधिकारी तक को नहीं बख्शा। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश अब तक 10 से ज्यादा वारदातों में शामिल पाए गए हैं।

दुर्ग। भिलाई पुलिस ने उस शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पिछले एक महीने से चाकू और कटर की नोक पर लूटपाट कर रहा था। पकड़े गए आरोपियों ने अब तक 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। इनकी गिरफ्तारी से पुराने मामलों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह गिरोह सुनसान जगहों पर बाइक से घूमते हुए लोगों को रोकता था। चाकू या कटर से हमला कर नकदी, मोबाइल और कीमती सामान छीनकर फरार हो जाता था। जेवरा चौकी इलाके में बस चालक को लूटने के बाद आरोपियों ने वैशाली नगर थाना और भिलाईनगर थाना क्षेत्र में भी एक ही दिन में कई वारदातें कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।

बीएसपी कर्मचारी पर तो बदमाशों ने कटर से हमला कर मोबाइल छीन लिया था, जबकि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी इनका शिकार बने। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और इनके तार अन्य वारदातों से भी जुड़े हो सकते हैं।